in

फैक्ट ने किसानों को अनिवार्य फसल पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए उर्वरकों के तीन पोत लदान हेतु आयात आर्डर दिए

 

शिमला(पी.आई.बी.):- केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत एक पीएसयू फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स ट्रैवेनकोर लिमिटेड (फैक्ट) ने 2020-21 के पहले तीन महीनों के दौरान उत्पादन एवं विपणन मोर्चे पर उत्साहवर्द्धक प्रदर्शन किया है।

कंपनी उर्वरकों के व्यापार के द्वारा टाप एवं बाटम लाइनों में सुधार की योजना बना रही है। अभी तक कंपनी ने उर्वरकों के तीन पोत लदान के आयात के लिए खरीद आर्डर दिए हैं। इनमें से दो पोत लदान पहले ही पहुंच चुके हैं। इनमें से पोत लदान 27500 एमटी एमओपी का है जबकि दूसरा 27500 एमटी कंपलेक्स फर्टिलाइजर का है। तीसरा पोत लदान एमओपी का है जिसके अगस्त में आने की उम्मीद है।

कंपनी प्रमुख रखरखाव गतिविधियों को पूरी करने एवं आनलाइन इफ्लुएंट मोनिटरिंग सुविधाओं को संस्थापित करने के बाद वित वर्ष 2020-21 के दौरान कैप्रोलैक्टम प्रचालन फिर से आरंभ करने की योजना बना रही है। संयंत्रों का परीक्षण परिचालन पूर्ण हो चुका है।

वित वर्ष 2019-20 के दौरान फैक्ट ने अपने प्रमुख उत्पाद फैक्टमफोस, अमोनियम सल्फेट के उत्पादन, अपने शुद्ध लाभ तथा उर्वरकों की बिक्री में नई ऊंचाइयां छू ली हैं। 

प्रदेश में बस किराया 25 फीसदी तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी

बस किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर भड़की कांग्रेस