in

बीबीएन के 3 फार्मा उद्योग के सैंपल फेल, कारण बताओ नोटिस जारी

हिमवंती मिडिया /बीबीएन  कविता गौतम- हिमाचल प्रदेश के बीबीएन मे स्थित औद्योगिक क्षेत्र को फार्मा हब के नाम
से जाना जाता है। परन्तु यहां स्थित 3 उद्योगों में बनी दर्द, बुखार,स्ट्रोक, बीपी, हृदयरोग और एलर्जी की दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।केंद्रीय औषधि नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के मई माह के ड्रग अलर्ट मेंऔद्योगिक क्षेत्र बीबीएन   की 3 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें बददीभुड्ड, किशनपुरा मे स्थित फार्मा उद्योगों की दवा शामिल है।
सी.डी.एस.सी.ओ. ने पूरे देश में 627 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे जिनमें से 22 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें हार्ट, हाईपरटैंशन, एलर्जी, हड्डी व रक्त वाहिनियों की दवाएं शामिल हैं। ड्रग विभाग ने इन उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, इन दवाओं के बैच के स्टॉकबाजार से रिकॉल करने के भी निर्देश दिए हैं।
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन मे जिन 3 फार्मा उद्योग के सैंपल फेल हुए है। वह बद्दी के भुड्ड स्थित मेडीपोल फार्मा कंपनी में स्ट्रोक की दवा क्लोपाईडॉगरेल एंड एसप्रीन टैबलेट, किशनपुरा स्थित ग्लेनमार्क कंपनी की बीपी व हृदय रोग की टेलीमीसारर्टन व एमलोडिपाइन व बद्दी स्थित विगंस बायोटेक कंपनी की एलर्जी की दवा फेक्सोफेनाडाईन हाईड्रोक्लोराईड टैबलेट के सैंपल फेल हुए है।
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह व उप दवा नियंत्रक मुनीश कपूर  ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश में ड्रग विभाग की सख्ती के कारण ही दवाओं के सैंपल फेल होने के मामले लगातार कम हो रहे हैं। विभाग ने कई उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

जुलाई पड़ेगी आपकी जेब पर भारी, आज से अमूल दूध, LPG सिलेंडर महंगा; बैंक सर्विस चार्ज भी बढ़ा

शक्तिपीठ प्रातः छह बजे से रात्रि आठ बजे तक खुलेंगेः डीसी, भजन मंडली, जागरण तथा लंगर पर रहेगा प्रतिबंध