in

बैंक योजनाओं के बारे में जागरूक करने हेतु लगाया शिविर

 

पांवटा(रमौल):- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा शिलाई में नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत काण्डो भटनोल के गांव डक्कर में एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं सहायता समूह की प्रधान प्रोमिला देवी ने की।

शिविर में सहकारी बैंक शाखा शिलाई की ओर से अनिल कुमार ने बैंक संबधी विभिन्न जमा योजनाओं, ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम कार्ड, डिजीटल बैंकिग की जानकारी देते हुए स्वयं सहायता समूह निर्माण तथा वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी दी।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए उन्होनें बतलाया कि ऑनलाइन नेट बैंकिग करते समय किसी को अपना पासवर्ड न बताए और ना ही ओटीपी की जानकारी किसी को दें। शिविर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित वहां के बहुुत से लोगों ने भाग लिया।

विकास पर चर्चा की चुनौती स्वीकार – किरनेश जंग

वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है निशुल्क