in

वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है निशुल्क

राजगढ (पवन तोमर):- खाद्य सुरक्षा विभाग सिरमौर द्वारा राजगढ मे खाद्य पदार्थों की गुणवता की जांच करने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है| यह कार्य खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाईल फूड  टेस्टिंग वैन के माध्यम से किया जा रहा है जो आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित है| सहायक आयुक्त खाद्य विभाग जिला सिरमौर डॉक्टर अतुल कायस्थ के अनुसार इस वेन मे आधुनिक उपकरणों से लैस एक पूरी प्रयोगशाला है जिसमे तरल खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करके उसका परिणाम भी साथ साथ मिल जाता है 
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की निशुल्क जांच की जा रही हैइस वैन  से दुकानोहोटलो,ढाबो,आदि मे बिकने वाले तरल खाद्य पदार्थों जैसे दुध,घी,खोया,पनीर,दही ,लस्सीपानी,चटनी सोस,जूस,तेल शीतल पेय पदार्थों की जांच की जा रही है| इसके अतिरिक्त लोग अपने घरो मे बने खाद्य पदार्थों की जांच भी इस वेन मे निशुल्क करा सकते है।  
उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगो को शुद्व गुणवता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना तथा खाद्य पदार्थों की गुणवता के प्रति जागरूक करना है ताकि हर व्यक्ति शुद्व व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों का ही सेवन करे और पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे| उन्होंने बताया कि पुरे प्रदेश के लिए इस तरह की दो वैन उपलब्ध करवाई गयी है जो हर जिला में जाकर तरल खाद्य पदार्थो की गुणवता की जाँच कर रहे है|

  

बैंक योजनाओं के बारे में जागरूक करने हेतु लगाया शिविर

हिलव्यु पब्लिक स्कूल अपने प्रारम्भिक काल से ही लड़कियों की शिक्षा पर देता आया है जोर