in

ब्यास नदी के किनारे ना जाएं -एडीएम

मंडी, (हिमवंती मीडिया) अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी अश्विनी कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को सुबह 6 बजे से आगामी 18 घंटे तक लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा डैम में जमा सिल्ट डेल्टा की निकासी कराने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं। बता दें कि विद्युत प्रबंधन ने यह कदम डैम में जमा सिल्ट की निकासी के लिए उठाया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने मंडीवासियों सहित ब्यास नदी के समीप रहने वाले सभी लोगों से ब्यास नदी के किनारे ना जाने की अपील की है। जिला प्रशासन ने यह कदम स्थानीय लोगों को सचेत करने व जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।

नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहे युवा-मनीष

आनी विधानसभा क्षेत्र में जीरो बिलिंग से सैकड़ों परिवारों को पहुंच रहा फायदा