in

भृगुधाम जामना द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क भेंट किए मास्क

 

                
पांवटा(रमौल):- मांईड योग प्राण ध्यान केन्द्र भृगुधाम जामना (मुराड़ा) द्वारा मस्तभोज में 9 गांवों के 100 विद्यार्थियों को वर्षा से बचाव हेतु निशुल्क रेनकोट वितरित किए । इसके अतिरिक्त बच्चों को मास्क की उपयोगिता की जानकारी दी गई व निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मस्तभोज के नम्बरदार एंव काण्डों च्योग के प्रधान माया राम चैहान ने मुख्य अतिथि के रूप से भाग लिया व दसवीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। समाज सेवक कुन्दन सिंह शास्त्री, कंवर विजय सिंह ने विद्यार्थियों को रेनकोट व मास्क वितरित किए।

मांईड योग केन्द्र के व्यवस्थापक पवन बक्शी के अनुसार बच्चों को रेनकोट उपलब्ध करवाने में लखनऊ के राकेश मेहता, कामिनी दत्ता, रेनु दूबे, चन्द्र दत्त सूद, पानीपत से नरेन्द्र छिब्बर, झांसी से सुरेश कुमार दूबे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होने बच्चों को रेनकोट उपलब्ध करवाने हेतु 50,000 की धनराशी की व्यवस्था की। मिलन बाग निवासी विक्रम सिंह के सौजन्य से विद्यार्थियों को निशुल्क मास्क तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

 सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

पांजीराम मन्दिर का हुआ उद्घाटन