in

मंडी जिले में गृहिणी सुविधा योजना में 61 हजार से अधिक परिवारों को मिला लाभ

हिमवंती मीडिया/मंडी

मंडी जिले में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 61,231 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं।  इसके लिए 22 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 42062 उपभोक्ताओं को निःशुल्क एलपीजी रिफिल भी वितरित किए गए हैं । उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार की योजना के तहत एक रिफिल देना सुनिश्चित करें तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि जो लोग किसी कारणवश मुफ्त रिफिल सुविधा का लाभ नहीं ले पाए हैं वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में 799 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जुलाई  से नवम्बर 2021 तक 3,19,712 कार्डधारकों को 63,504 क्विंटल गंदम, 2,04595 क्विंटल आटा, 1,68,882 क्विंटल चावल, 30639 क्विंटल दालें, 22499 क्विंटल चीनी, 24,42,458 लीटर खाद्य तेल वितरित किया गया है, जिस पर लगभग 78 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला को दिए गए कुल 536750 लाभार्थियों के लक्ष्य के प्रति कुल 439766 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है।


प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय वेबीनार 16 को, मंडी जिले के किसान देखेंगे सीधा प्रसारण

ऑनलाइन पर्ची सुविधा वाला हिमाचल का पहला चिकित्सा संस्थान बना कुल्लू अस्पताल