in

मनाली विधानसभा क्षेत्र में 3270 वृद्धजनों को प्रदान की पेंशन – गोविंद ठाकुर

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु) 
 शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जब 2017 में प्रदेश की बागडोर संभाली तो पहली ही मंत्रिमण्डल की बैठक में वृद्धजनों का सम्मान करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये आयु सीमा 80 साल से घटाकर 70 साल कर दी। इससे एकमुश्त 1.30 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि पिछले साल से महिलाओं के लिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिये आयुसीमा को 65 साल किया गया और अब यह आयुसीमा पुरूषों वे महिलाओं दोनों को 60 साल कर दी है। उन्होंने कहा कि 70 साल आयु से उपर के व्यक्तियों की पेंशन को बढ़ाकर 1700 रुपये प्रतिमाह कर दिया है जो पहली अप्रैल से मिलेगी। इसी प्रकार सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ौतरी की गई है।
 मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं कल्याण विभाग द्वारा मनाली विधानसभा क्षेत्र में किये गये विभिन्न कल्याणकारी कार्यों को करके हजारों लोगों को लाभान्वित किया है। गत चार वर्षों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत कुल 4139 लाभार्थियों को पैंशन प्रदान की गई है। जिसमें 3270 वृद्धावस्था पैंशन, 622 विधवा पैंशन तथा 247 को विकलांग राहत भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इसी अवधि में नए लाभार्थियों की पैंशन पर कुल 18 करोड़ 12 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।

जिला की सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए सभी बैंक ऋण आवंटन में लाएं तेजी : एडीसी

मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास