in

वालीबॉल में युवक मंडल हवाई ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

हिमवंती मीडिया /कुल्लु

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ढालपुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल की 6 टीमों ने व वॉलीबॉल की 7 टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, युवक मंडल हवाई ने हासिल किया, वही द्वितीय स्थान पर युवक मंडल पीज़ रहा । बास्किटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने हासिल किया , द्वितीय स्थान पर युवक मंडल मनाली रहा।

वहीँ बंजार खंड में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि ग्राम पंचायत कनोन के उपप्रधान दीवान डोगरा तथा वार्ड पंच धनवीर ठाकुर माजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं में जहां महिला वर्ग की कब्बड़ी में महिला मंडल शलवाड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही द्वितीय स्थान पर महिला मंडल शोहल रहा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में युवक मंडल शलवाड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में कुल्लू खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी हर्षना, रविंद्र , धर्मेंद्र तथा बंजार खंड से भूपेंद्र इत्यादि मौजूद रहे ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिलाई इकाई द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति ने आयोजित की एक अहम बैठक