in

विद्युत विभाग से खरीदी गई करोड़ों रुपए की घटिया सामग्री :- किरनेश जंग

हिमवंती मीडिया/ पावंटा साहिब (नीलम ठाकुर) 

गत दिनों श्री रेणुका जी में राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने ऊर्जा मंत्री पर 400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब यह मुद्दा पूरे हिमाचल प्रदेश में जोर पकड़ रहा है । अलका लांबा ने ऊर्जा मंत्री पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसके साथ ही आज पावंटा साहिब में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ पूर्व विधायक किरनेश जंग ने मोर्चा खोल दिया है। और आज उनके खिलाफ पावंटा साहिब के पुरे बाज़ार में रैली निकाली गई और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। गौरतलब है कि कांग्रेस ने जयराम सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी की।

पुर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश में घटिया क्वालिटी की विद्युत सामग्री खरीदी गई है जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आपदा के समय सैनिटाइजर घोटाला किया और अब बिजली मोटर घोटाला सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है मंत्री को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने भाजपा को भ्रष्टाचारियों की जननी और संरक्षण बताया है और कहा कि इनकी करतूतों से देव भूमि शर्मसार हुई है।

फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर्स रैली का नाहन पहुंचने पर हुआ स्वागत

पांवटा साहिब में एसडीएम की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारीयों की बैठक हुई आयोजित