in

विधानसभा उपाध्यक्ष ने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी के भवन की रखी आधारशिला

हिमवंती मीडिया/चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी के नए भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के भवन की लंबे समय से चल रही मांग को आज पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी, भवन के निर्माण के लिए  आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर विधायक निधि से इस कार्य को शुरू किया जा रहा है । उन्होंनें मूलभूत सुविधाओं से युक्त इस भवन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि यह एक केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला है जिसके अंतर्गत पांच पाठशालाऐं आती हैं। यहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ हंसराज ने कहा कि इस भवन के निर्माण से दस गांवो को गुणात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी। इस भवन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया गया है ।उन्होंने भवन के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले व्यक्ति नजीर का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का समाधान करते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति को उपयुक्त स्थानों पर हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में आने वाली पंचायत पंजेई, हिमगिरी, चीह, वणंतर में निर्बाध पेयजल सुविधा के लिए उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग 23 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसकी कार्य योजना स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। इस उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत बड़ेला ,पिछला डियूर ,खडजोता और  कदवारा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने हिमगिरी क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा दिया गया है और आदर्श ग्राम पंचायत चीह में आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। चीह पंचायत को सड़क सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। डॉ हंसराज ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हिमगिरी क्षेत्र में जल्द ही बैंक शाखा खोली जाएगी और यहां से चंबा और भंजराडू के लिए दो बसें जल्द चलाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने हिमगिरी में नया प्राइमरी शिक्षा खंड खोलने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक, भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव, विशेष कार्यकारिणी अधिकारी सुधीर सहगल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सलूणी जगदीश कुमार, वन मंडल अधिकारी सलूणी कुलदीप जमवाल ,केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी हंसराज राणा, अध्यक्ष एसएमसी तेज सिंह खन्ना ,प्रधान ग्राम पंचायत चीह राकेश खन्ना सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे

“जैव विविधता और सतत विकास” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

कुल्लू जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 60.25 करोड़ की वस्तुएं उपभोक्ताओं को वितरित