in

विवाह और अन्तिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति : निवेदिता नेगी

मंडी(लो.स.वि):- एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं । नवीन दिशा निर्देशों के मुताबिक अब केवल विवाह और अन्तिम संस्कार से जुड़े मामलों में ही अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अन्य किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। यदि किसी ने पहले ही पुरानी गाइडलाइन के अनुसार शादी के कार्यक्रम में 50 से ज्यादा  लोगों के शामिल होने या अन्य किसी कार्यक्रम की अनुमति ली है, वह अनुमति अब निरस्त समझी जाएगी। अनुमति प्राप्त करने के लिए लोग प्रदेश सरकार के कोविड अनुमति वेब पोर्टल कोविड डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन (covid.hp.gov.in)   पर आवेदन कर सकते हैं।

मंत्रिमण्डल के निर्णय

पांवटा पुलिस ने रैली निकालकर किया लोगो को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक