in

शिमला मे लगेगा 2 दिसंबर को कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से प्रदेश भर में  कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए विशेष शिविर आयोजित हो रहे है।  जिला सोलन के लिए उपरोक्त शिविर 2 दिसंबर को प्रातः 9  बजे से साय 3 बजे तक होटल बसंत गंज बाजार शिमला के बाईब्रेशन हॉल में लगेगा।
तहसील कल्याण अधिकारी बद्दी अनिता शर्मा ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों  को भगवान महावीर विकल समिति जयपुर के माध्यम  से केत्रिम अंग मुहैया करवाए जाएंगे।  जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियो, कल्याणकारी संस्थाओं तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह है कि अगर क्षेत्र में कोई ऐसा जरूरतमंद दिव्यांगजन है तो उसे इस शिविर के बारे में अवश्य अवगत करवाए।  ताकि वह इस सुविधा का लाभ उठा सके।

4.50 करोड़ की लागत से बनेगा मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल – डॉ. बिंदल

राज्य में जेबीटी शिक्षकों के भर्ती एवम पदोन्नति नियमों से छेड़छाड़ बर्दास्त नही : एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ