in

श्री दुर्गा मंदिर कमेटी मित्तियाँ द्वारा सैनिटाइज किया गया पूरा गांव और वितरित किए गए मास्क

बीबीएन(कविता गौतम):- श्री दुर्गा मंदिर कमेटी मित्तियाँ द्वारा पूरे मित्तियाँ गांव को सैनिटाइज किया गया तथा लोगों को मास्क भी वितरित किए गए । कमेटी के अध्यक्ष  दुर्गा दास ने बताया कि मंदिर कमेटी धार्मिक कार्यों के अतिरिक्त सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करती है ।  इसी के तहत पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।   लोगों को  सलाह दी गई कि वे बाहर निकलते समय मास्क  का प्रयोग करें।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में मंदिर कमेटी द्वारा सेवा भारती के माध्यम से एक लाख रुपये की राशन किटें जरूरतमंदों को वितरित की गई थी। इसके अतिरिक्त स्थानीय विद्यालय में भी समय-समय पर कमेटी द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा निर्माण कार्य करवाये जाते हैं।

इस अवसर पर प्रधान दुर्गादास , उपप्रधान रोशन लाल, सचिव तेजपाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार, ऑडिटर दीनानाथ, कार्यकारिणी सदस्य जयपाल चंदेल ,नंदलाल शर्मा, ,कुंज बिहारी, हरिराम धीमान आदि उपस्थित थे।

केहर खाची ने महेश गौतम के निधन पर जताया शोक

जिला प्रशासन की ओर से कोतवाली-कचहरी में लोगों को किया जागरूक