in

संजौली कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष विमर्श, शिक्षा मंत्री ने की शिरकत

शिमला(लो.स.वि.):-उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी एवं सफल कार्यान्वयन के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चन्द्र भान मेहता की अगुआई में बने इस कार्य दल की आज हुई पहली बैठक में डॉ राजेश धौरटा (समन्वयक) और डॉ रामलाल शर्मा, प्रो मनीषा कोहली, प्रो रविन्द्र चौहान, प्रो संदीप चौहान, प्रो कामायनी बिष्ट, प्रो रूबी कपूर, प्रो निधि धतवालिया, प्रो इन्द्र ठाकुर, प्रो देवेन्द्र चंद, प्रो संदेश काल्टा, महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य मेहता और महासचिव जान्हवी ठाकुर सदस्य स्वरूप शामिल हुए।

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी हितधारकों से संवाद स्थापित करने के लिए रणनीति बनाई गई। प्राचार्य डॉ चन्द्र भान मेहता ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मान एवं संतोष का विषय है कि सरकार ने शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सभी हितधारकों को विश्वास में लेने की पहल की है और सभी शिक्षकों, शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों से आवश्यक राय एवं इनपुट लिए जा रहे हैं। इससे समाज में चर्चा का माहौल तैयार होगा और निश्चय ही सशक्त और संपन्न भविष्य के निर्माण के लिए आवश्यक सूक्ष्मदृष्टि का मंथन होगा। 

आई.सी.एस.डब्लू सोलन ने महिलाओं को सिखाया पाइन नीडल द्वारा उत्पाद बनाना

धर्मशाला में एडीसी ने की राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा