in

सदर उपमंडल में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी

 

मण्डी(लो.स.वि.):- एसडीएम सदर नवेदिता नेगी ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य खंड कटौला के तहत 636 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए सदर उपमंडल में सभी तैयारियां कर ली गई हैं ।

वे कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में आयोजित उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सदर उपमंडल में टीकाकरण दल का गठन, टीकाकरण स्थल चयन, टीकाकरण भंडारण व लाभार्थियों का चयन आदि कार्य पूरा कर लिया गया है। टीकाकरण स्थल पर विपरीत प्रभावों से निपटने के लिए चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में विपरित प्रभाव निपटारा दल भी मौजूद रहेगा।
   

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी से अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी हेतु जारी आवश्यक दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने को कहा, ताकि इसके संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।

 

कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

गौवंश की रक्षा के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सक्रिय रचनात्मक सहयोग जरूरी: एडीसी