in

सिरमौर पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति किया जागरूक

 

नाहन(प्रे.वि.):- पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जिला सिरमौर पुलिस स्थानीय जनता की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। कोरोना महामारी के चलते भी सिरमौर पुलिस द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते रहे हैं । इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस के जवानों द्वारा जिला सिरमौर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि करोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और लोगों को अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है।

नाटक के माध्यम से उक्त बीमारी से बचने के लिए सभी लोगों को बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए और यदि किसी कारणवश जाना भी पड़े तो सार्वजनिक स्थानों पर उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए Face Mask तथा Hand Sanitizer का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यह भी संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को हराने के लिए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है और कैसे इस बिमारी को हराया जा सकता है।

 

 

धाली बागड़ा में महिलाओं के लिए जागरूता शिविर आयोजित

भारत की सबसे अमीर पांच औरतें, जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपना नाम कमाया