in

हिमाचल प्रदेश के पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

हिमाचल प्रदेश के पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर इसकी घोषणा की गई है। जिन अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है, उनमें साउथ रेंज शिमला के आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान, शिमला के एएसपी विजय कुमार शर्मा, बालूगंज थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार, सीआईडी के एएसआई जगदीश चंद्र शामिल है।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाता है। बता दे कि आईजी हिमांशु मिश्रा को हिमाचल पुलिस का तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। वही , एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान ने फर्जी डिग्री घोटाले में बेहतरीन कार्य किया है। वही, उक्त पुलिस कर्मियों ने प्रदेश में घोटाले से लेकर नशे के खिलाफ खूब अभियान छेडा हुआ है और हर कार्य में अहम भूमिका निभाई हुई है। जिसको लेकर उन्हें इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

बीजेपी सरकार को पत्रकारों की मांगों पर बहुत जल्द लेना होगा फैसला : श्यामलाल पुंडीर

कमलाह में 60 लाख से विकसित होगा खेल मैदान, जलशक्ति मंत्री ने किया भूमि पूजन