in

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक तेलका नें डिजिट साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी

 

तेलका(चंबा)(ब्यूरो:):हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक तेलका नें डिजिट साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्हें डिजिटल व्यवस्था के लिए प्रेरित किया और उसके फायदे बताए।

तेलका एक ग्रामीण इलाका है, इस इलाके में लोगों के साक्षरता दर काफी कम है। इसलिए लोगों को बैंक की बहुत सी योजनाओं और डिजिटल लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं होती। बैंक की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण बैंक तेलका ने एक डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया।ताकि बैंक की हर एक योजना का लाभ सभी ग्रामीण वासियों को मिल सके।

इसमें शाखा प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज ने बैंक संबंधी कई जानकारियां लोगों को दीं। गांव के लोगों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित किया।

पच्छाद में हो रहा चहुमुखी विकास – रीना कश्यप

सलूणी-भजराडू बस सेवा शुरू होने से सलूणी-तीसा उपमंडलों की दर्जनों पंचायत के लोगों ने ली राहत की सांस