in

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

    धर्मशाला(ब्यूरो ):हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की वार्षिक परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। तीन संकायों में 86,633 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।जिसमें से परीक्षा परिणाम 76.07 प्रतिशत रहा है। इसमें भी लड़कियां आगे रही हैं। लड़कों की सफलता 72.42 प्रतिशत रही, जबकि लड़कियों की सफलता 79.75 प्रतिशत रही है। गत वर्ष परीक्षा परिणाम 62.01 प्रतिशत रहा था।मैरिट लिस्ट के 83 स्थानों में 46 सरकारी पाठशालाओं के विद्यार्थी हैं, जबकि 37 निजी स्कूलों के हैं। कला संकाय में टॉपर ने 98.02 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि वाणिज्य संकाय में 97.06 प्रतिशत टॉपर की प्रतिशतता रही। विज्ञान संकाय में टॉपर को 99.04 प्रतिशत अंक हासिल हुए। बोर्ड को इस साल नतीजा जारी करने में 84 दिन लगे। इसका कारण लॉकडाउन था।

यूजी के बाद अगस्त में होगी पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाएं

दलछाम्ब गाँव में बस के न आने से लोग परेशान