in

शिमला में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजे 13 शिक्षक

शिमला ( प्रे.वि )
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन गुरुवार को राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में किया गया। 13 शिक्षकों को राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 12 शिक्षकों का चयन सरकार ने आवेदनों के आधार पर किया है, जबकि बीते साल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जंबाल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले साल 2018 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर चुके कांगड़ा जिले के जेबीटी शिक्षक सुनील कुमार को इस साल राज्य पुरस्कार से नवाजा गया। इनके बाद सिरमौर के शरिया स्कूल के प्रवक्ता सत्यपाल सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदडू जिला हमीरपुर के प्रवक्ता यजनीश कुमार, शिमला के समरहिल स्कूल के डीपीई संतोष कुमार चौहान, मंडी के कमांद स्कूल के टीजीटी नेत्र सिंह, सोलन के कुनिहार स्कूल के शास्त्री नंद किशोर, ऊना के नैरी स्कूल के जेबीटी सितेंद्र कुमार मिन्हास, कांगड़ा के खारटी स्कूल के जेबीटी शिक्षक विजय कुमार पुरी, सिरमौर के मियुन्ता के जेबीटी शिक्षक नारायण दत्त, बिलासपुर के नंद स्कूल के जेबीटी शिक्षक आशा राम, शिमला के रोहड़ू स्कूल के जेबीटी शिक्षक प्रदीप मुखिया, चंबा के सुंडला स्कूल के जेबीटी शिक्षक यु(वीर और जिला मंडी के सिराज दो स्कूल के टीजीटी नरेश कुमार को पुरस्कार किया गया। इन सभी शिक्षकों को शॉल-टोपी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार के तौर पर शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा।

हिमोत्कर्ष द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं समाजसेवी

वर्ष : 23 अंक :16