in

28 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी व भंजराडू द्वारा वेबीनार का किया जाएगा आयोजन

चंबा(लो.स. वि):– राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  लचोड़ी के प्रधानाचार्य  राहुल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी व भंजराडू द्वारा 28 मई को सुबह 11बजे  से 12 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से छात्रों के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में छात्रों को अपने घर से ही ज्ञान वर्धन कराना है और उनके आने वाले भविष्य के लिए तैयार करना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल, विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए अवसरों  ,व्यक्तिगत विकास, कौशल विकास और विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार  अवसरों से  अवगत कराना है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मुख्य वक्ता यंग प्रोफेशनल  तनु कुमारी रहेंगी तथा इस वेबीनार के मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान मौजूद रहेंगे।

अनुराग के सहयोग से शिमला में मज़बूत हुई कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई : सुरेश भारद्वाज

Why is Gender Equality Important?