in

29 जून तक आग्नेय शस्त्र लाईसेंस होंगे रद्द

नाहन (प्रे.वि )-
आगामी 29 जून, 2020 तक जिला सिरमौर में सभी आग्नेय शस्त्रों की डाटा एन्ट्री राष्ट्रीय डाटा बेस आग्नेय शस्त्र में की जानी है तथा सभी लाईसैंस धारकों को एक विशेष पहचान यू0आई0एन0 नम्बर प्रदान किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि गृह विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार से प्राप्त उपरोक्त निर्देशानुसार सभी आग्नेय शस्घ्त्र लाईसैंस की डाटा एन्ट्री राष्ट्रीय डाटा बेस आग्नेय शस्त्र में की जानी है, जिसके तहत सभी हथियार लाईसैंस धारकों को एक विशेष पहचान यू0आई0एन0 नम्बर प्रदान किया जाएगा, जो सभी आग्नेय शस्घ्त्र लाईसैंस पर अंकित किया जाएगा। उन्हांने सभी लाईसैंस धारकों से अपील कि है कि वह 29 जून, 2020 तक आत्म रक्षा हथियारों व फसलों की सुरक्षा हेतु लाईसैंस पर सम्बन्धित एसडीएम कार्यालय से विशेष पहचान नम्बर 26 जून, 2020 तक लगवा लें। उन्हांने बताया कि आवेदकों को हथियार साथ लाने की आवश्यकता नहीं है तथा आवेदक अपना लाईसैंस, पासपोर्ट साईज फोटो, नमूना हस्ताक्षर जन्मतिथि तथा मोबाईल नम्बर अवश्य अपने साथ लाए। उन्हांने बताया कि यदि कोई लाईसेंस धारक 29 जून,. 2020 तक लाईसैंस पर विशेष पहचान नम्बर नहीं लगवाएगे तो उनके आग्नेय शस्त्र लाईसेंस को रद्द कर दिया जाएगा।

राजगढ़ में 13 से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा शिरगुल देवता मेला

विभागीय सचिव मिलने पर नपं पार्षदों ने किया सरकार आभार व्यक्त