in

राजगढ़ में 13 से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा शिरगुल देवता मेला

राजगढ़ ( चौहान )-
सिरमौर जिला का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक जिला स्तरीय शिरगुल देवता मेला आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम राजगढ़ एवं अध्यक्ष मेला समिति नरेश वर्मा ने शुक्रवार को मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । बता दें कि राजगढ़ में कालांतर से इस क्षेत्र के पीठासीन देवता शिरगुंल के नाम पर हर वर्ष वैशाख सक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है और इस मेले में राजगढ़ क्षेत्र के अतिरिक्त सीमा पर लगते सोलन व शिमला जिला के लोग भी इस मेले का आन्नद उठाते हैं । अतीत में यह मेला राजगढ़ के साथ सरोट टीले पर लगता था परंतु बदलते परिवेश में यह मेला पिछले काफी वर्षों से राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित किया जाता है । एसडीएम ने बताया कि 13 अप्रैल को परंपरा के अनुसार बैशाख सक्रांति को राजगढ़ स्थित शिरगुल देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी । उसके उपंरात देवता की पालकी की शोभा यात्रा मेले में निकाली जाएगी जिसमें सैंकड़ों लोग भाग लेगे । उन्होने बताया कि मेले की तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी । इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें उतरी भारत के नामी पहलवान भाग लेगें। उन्होने बताया कि मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले और विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मेले के बेहतरीन आयोजन के लिए उपयुक्त धन की नितांत आवश्यकता है और पिछले चार-पांच मेलों के आयोजन में औसतन 13 लाख रूपये का व्यय हुआ है। उन्होने कमेटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह मेले के आयोजन के लिए उदारता से अपना योगदान दे ताकि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजित बेहतरीन ढंग से किया जा सके। बैठक में तहसीलदार विवेक नेगी, बीडीओ रमेश शर्मा, अध्यक्ष नपं सतीश कुमार, सचिव अजय गर्ग, शिरगुल सेवा समिति के पदाधिकारी सूरत सिंह ठाकुर, अरूण चौहान, श्याम सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

छः मेधावी विद्यार्थियों ने किया शरगांव स्कूल का नाम रोशन

29 जून तक आग्नेय शस्त्र लाईसेंस होंगे रद्द