in

बददी पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरियों को अंजाम देने वाला बशीर मोहम्मद

बीबीएन ( शांति गौतम )
बददी पुलिस को विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा कई चोरियों को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने आखिरकार कडी मेहनत के बाद गिरफतार कर लिया। आरोपी बशीर मोहम्मद बददी के निकट ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के शीतलपुर का रहने वाला है। पहले ही दिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसको उसके उपर विभिन्न मामलों व धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज करने पडे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बशीर मोहम्मद उर्फ सलीम पुत्र राजबली निवासी शीतलपुर ( हरिपुर संडोली ) निकट हीर गुज्जर कालोनी को बददी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। कडी मेहनत के बाद बशीर मोहम्मद पुलिस के हत्थे चढा है। थाना प्रभारी लखवीर सिंह लक्की ने बताया कि बशीर मोहम्मद पर सनसिटी रोड पर लाखों से बनी पेड पौधों के सौंदर्यकरण व बचाव के लिए बनाई गई लोहे की ग्रिलों को चोरी करने का आरोप है। इसके अलावा उस पर एनडीपीसी के मामले लंबित है। गत दिनों बददी में अवैध पिस्टलें भी पकडी गई थी जिस पर भी बशीर का हाथ बताया जाता है। इसके अलावा इस शातिर आरोपी पर बददी व आसपास के क्षेत्रों में चोरियों को अंजाम देने का आरोप है।

श्री साई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध है लेवल 2 अल्ट्रासाऊड की सुविधा

कोलांवाला भूड़ में जनमंच कार्यक्रम आयोजित 8 करोड़ से निर्मित होने वाला मझाड़ा पुल जल्द बनेगा-बिंदल