in

श्री साई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध है लेवल 2 अल्ट्रासाऊड की सुविधा

नाहन ( प्रेवि )
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है जहां प्रेगनेनसी से लेकर महिलाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। प्रैगनेनसी में बच्चे की हर गतिविधियों व गर्भवस्था के दौरान आने वाली समस्याओं से बचाव के लिए कई प्रकार की सुविधाए अस्पताल में उपलब्ध है जिसमें से एक मुख्य है लेवल 2 का अल्ट्रासांऊड। श्री साई अस्पताल की स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ रितिका दिनानाथ बताती है कि आज के समय में खानपान व फास्ट लाइफ के कारण गर्भावस्था के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहें है। जिसमें बच्चे का गर्भ में पूर्ण विकास न हो पाना, किसी अंग का विकसित न हो पाना, ब्रेन का विकास रूक जाना बच्चे के हार्ट में कोई समस्या आदि जिसके कारण ऐसी प्रेंगननसी का पता लगाने के लिए लेवल 2 अल्ट्रासांऊड किया जाता है। उन्होने बताया कि गर्भवस्था के दौरान ये अल्ट्रासाऊड करवाना बेहद जरूरी है। नाहन के साई अस्पताल में स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ रितिका दीनानाथ पिछले दो सालों से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अपनी सेवाएं देते रहे है। फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रों से लगाव व साई अस्पताल में उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं के चलते उन्होने नाहन में अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया। उन्हांने माना कि नाहन मे अधिकांश महिलाए गर्भावस्था के दौरान होने वाले अल्ट्रासाऊड को लेकर काफी संशय में रहती है। जिसके कारण उनका अल्ट्रासाऊड सही समय पर नही हो पाया। फिलहाल डॉ रितिका श्री साई अस्पताल में अपने अनुभव से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहे है। जानकारी देते हुए डॉ रितिका ने बताया कि श्री साई अस्पताल में यह अल्ट्रासांऊड नाम मात्र खर्च पर उपलब्ध है। उनका कहा कि गर्भवति महिलाओं को लेवल 2 अल्ट्रासांऊड बेहद जरूरी है। इससे मां और बच्चा दोनो स्वस्थ रहते है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल करेगें जनमंच की अध्यक्षता

बददी पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरियों को अंजाम देने वाला बशीर मोहम्मद