in

बैंकों की मनमानी से दुःखी पीड़ित ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग को भेजी शिकायत

बद्दी ( गौतम )

एक तरफ तो केंद्र सरकार बैंकिग सैक्टर का सरलीकरण करके हर आम व्यक्ति तक बैंक की योजनाओं को पहुंचाने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर बैंकों में आम लोगों के प्रति अशोभनीय व्यवहार के मामले आम होते जा रहे हैं। बैंक अधिकारी बैंकों में आम जन के प्रति ऐसा व्यवहार करते हैं मानो बैंक संस्थान सरकार का न होकर उनके घर का हो। बद्दी के हाऊसिंग बोर्ड निवासी विनोद शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह गृह निर्माण कार्य के लिए ऋण लेने के लिए पंजाब नेशनल बैंक बददी ब्रांच गए थे । वहां पर उपस्थित ब्रांच मैनेजर ने उसके लोन के आवेदन को देखा तक नहीं और फाईल को रिजेक्ट कर दिया। मैनेजर ने कहा कि आपका सेविंग खाता तो यहां पर है लेकिन आपका सैलरी अकाऊंट यहां नही है इसलिए हम लोन नहीं दे सकते। विनोद शर्मा ने कहा कि उसके पास मकान की 31 लाख रुपये की रजिस्ट्री है और उसको आड़ रखकर आप होम लोन दे दें। क्योंकि उसका मकान बहुत पुराना व जर्जर है और उसको वह दोबारा बनाना चाहता हैं जबकि वर्तमान में उसके प्लाट का बाजारी मूल्य 50 लाख रुपये है। उसके बाद उसने कहा कि आप मेरे आवेदन पर लिख दो कि मुझे आप लोन नहीं दे सकते तो मैनेजर ने कहा कि हम जुबानी बताते हैं लिखकर नहीं दे सकते। जब पीड़ित ने ज्यादा जोर देकर कहा तो बैंक वालों ने पुलिस थाने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी उपभोक्ता का पक्ष लिया और कहा कि वह बिल्कुल ठीक कह रहा है। गलती बैंक की है इसलिए बैंक लिखकर दे कि आप लोन क्यों नहीं दे सकते। इसमें पुलिस की उपस्थिति में उन्होंने आवेदन पर लिखकर दे दिया कि कि हम आपको कुछ कारणों से लोन नहीं सकते। एक तरफ तो मोदी सरकार मुद्रा समेत अन्य लोन युवाओं को शीघ्र देने का दावा करती है और अगर कोई युवा रजिस्ट्री रखकर लोन मांगता है तो पुलिस बुलाकर उसको डराया जाता है। उन्होने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला मामला है जिसमें पात्र व्यक्ति को लोन देने की बजाय पुलिस बुलाकर डराया धमकाया जाता है जो कि निंदनीय है। इस विषय में पीड़ित उपभोक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि उसने अपने साथ हुए दुव्र्यवहार की शिकायत बैंकिंग लोकपाल सहित देश के वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजी है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि अगर मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो हम पंजाब नेशनल बैंक बददी के बाहर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होने बैंक के स्टाफ को बदलने की मांग भी उठाई।

हिलव्यु पब्लिक स्कूल माजरा ने मनाया दीवाली उत्सव

बाइक बोट का फर्जीवाड़े 71 लोगों ने की कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप