in

बीडीसी सदर में विकास कार्यों हेतु 36 लाख के बजट का अनुमोदन

मंडी ( प्रे.वि )-
पंचायत समिति सदर के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में तीव्रता लाई जाएगी। वर्ष 2020-21 के लिए समिति द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए लगभग 36 लाख रूपये के बजट का अनुमोदन किया गया। यह जानकारी पंचायत समिति सदर के उपाध्यक्ष कपूर ठाकुर ने वीरवार को खण्ड विकास कार्यलय में आयोजित त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। ठाकुर ने बताया कि बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, जल शक्ति, शिक्षा और विद्युत विभाग से सम्बंधित विभिन्न लम्बित मुददों पर विचार विमर्श किया गया व उनके शीघ्र निदान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार यादव ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पंचायत समिति व वार्ड सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस अधिनियम बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। बैठक के दौरान इस अधिनियम पर स्लाईड शो का भी प्रदर्शन किया गया।

क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों की स्वास्थ्य जांच

एक दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगता नाहन में हुई आयोजित