in

क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों की स्वास्थ्य जांच

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
धर्मशाला क्रिकटे स्टेडियम के प्रवेश से पहले कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर सभी दर्शकों की जांच की गई तथा दर्शकों से विदेश इत्यादि की यात्रा के बारे में भी जानकारी ली गई। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर पहले से स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे तथा दर्शकों की स्वारस्थ्य जांच की भी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं तथा दुनिया के किसी भी देश से दस फरवरी 2020 के बाद कांगड़ा जिला में आए सभी नागरिकों को स्वेच्छा से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वेच्छा से स्वास्थ्य जांच करवाना जरूरी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी होटल प्रबंधकों, होम स्टे संचालकों सहित ठहराव के अन्य संस्थानों को भी इस बाबत आवश्यक हिदायतें दी गई हैं कि विदेशों से आने वाले यात्रियों के आगमन के बारे में सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला को दें। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए निशुल्क टो फ्री नंबर 104 तथा 108 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंपलेंट के माध्यम से भी कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके साथ गगल एयरपोर्ट पर भी कोरोना वायरस से बचाव थीम पर आधारित स्टैंडीज भी लगाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन ने बताया कि साबुन और पानी या एल्कोहल वेस्ड हैंड सेनेटीजर से हाथ साफ करें, खांसते और छींकते समय टिश्यू या रूमाल से नाक और मुंह ढकें, ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क न करें, जंगली तथा पालतू जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क से बचें। कोरोना वायरस से घबराएं नहीं वायरस से संक्रमण से बचाव के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करें।

‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम में तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

बीडीसी सदर में विकास कार्यों हेतु 36 लाख के बजट का अनुमोदन