in

नगर पालिका पावटा के भ्रष्टाचार की शिकायत की निदेशक से

पांवटा ( प्रे.वि )-
एक आर टी आई कार्यकर्ता ने नगर पालिका पावंटा साहिब में किसी ठेकेदार को अधिक भुगतान किए जाने की शिकायत निदेशक शहरी विकास विभाग पालिका भवन शिमला से की है। अपनी शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता ने का है कि पांवटा नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और एक ठेकेदार को 677000/- से अधिक की पेमेंट कर दी गई है और सीमेंट भी नगर पालिका द्वारा दिया गया है। अपने शिकायती पत्र में इस कार्यकर्ता ने मांग की है की नगर पालिका द्वारा जो अधिक भुगतान किया गया है वो वापिस लिया जाए तथा जो जो कर्मचारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इस कार्यकर्ता में निदेशक महोदय को यह भी कहा कि यदि उनकी शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी बस अदालत का सहारा लेना पड़ेगा। यह पत्र 10-02-2020 को उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब को संबोधित करते हुए लिखा गया है तथा इसकी प्रती आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशक महोदय को भेजी गई है।

बबीता राणा सिरमोर की एडिशनल एसपी बनी

डी.ए.वी पावंटा साहिब मेंं कक्षा बारहवीं की विदाई पार्टी आयोेजित