in

डी.ए.वी पावंटा साहिब मेंं कक्षा बारहवीं की विदाई पार्टी आयोेजित

पांवटा ( ब्यूरो )-
डी ए वी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में आज कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती साधना लवानिया उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की उपस्थिति में डॉ वी के लवानिया सहित समस्त स्टाफ द्वारा हवन आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभ आशीष वचन दिए। सर्वप्रथम स्टाफ सदस्यों ने श्रीमती साधना लवानिया एवं प्राचार्य डॉ वी के लवानिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया। तत्पश्चात श्रीमती साधना लवानिया एवं डॉ वी के लवानिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा मां दुर्गा स्तुति पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने स्कूल लाइफ को दर्शाती हास्य नाटिका प्रस्तुत की। सारांश तथा हार्दिक की जुगलबंदी वाले गीतों ने समां बांध दिया। कक्षा बारहवीं की अंजली के क्लासिकल नृत्य को सभी ने भरपूर सराहा। इसी दौरान कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। तत्पश्चात छात्राओं ने उत्तर प्रदेश एवं राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत कर जम कर वाहवाही लूटी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति थी एक अभिप्रेरित नाटिका जिसका शीर्षक था – ‘‘कोटा फैक्ट्री’’ का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया। कक्षा बारहवीं की विभूति ने सभी अध्यापकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके योगदान को अपने जीवन में अविस्मरणीय बताया। अंत मे सर्वांगीण क्षेत्रों में अग्रणी विद्यार्थियों को चयनित कर विभिन्न प्रश्नों के राउंड्स द्वारा गुजारा गया जिसमें निर्णायक के रूप में स्वयं डॉ वी के लवानिया ने भूमिका अदा की। मिस्टर डी ए वी के रूप में प्रणव त्रिपाठी, मिस डी ए वी के रूप में अदिति शर्मा, मिस्टर पर्सनैलिटी के रूप में हर्षवर्धन गुप्ता एवं मिस पर्सनैलिटी के रूप में विभूति भटनागर को चुना गया तथा स्टेज पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती साधना लवानिया, डॉ वी के लवानिया तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य डॉ लवानिया ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के मूलमंत्र दिए तथा परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स प्रदान किए। डॉ लवानिया ने एक्टिविटी इंचार्ज पूनम शर्मा तथा समस्त स्टाफ की सफल आयोजन हेतु प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में हेड ब्वाय प्रणव तथा हैडगर्ल शीना ने समस्त विद्यार्थियों की ओर से श्रीमती साधना लवानिया एवं डॉ वी के लवानिया को पुष्पगुच्छ भेंट किया। सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने लजीज भोजन के बाद रुखघ्सत ली एवं अपने जीवन मे डी ए वी पांवटा के अमूल्य योगदान हेतु सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।

नगर पालिका पावटा के भ्रष्टाचार की शिकायत की निदेशक से

अपहरण निरोधक मॉक अभ्यास