in

भाजपा पदाधिकारियों ने किया सरकार का आभार व्यक्त

राजगढ़ ( चौहान )-
राजगढ़ उपमंडल के रासुमांदर क्षेत्र में आईटीआई खोलने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में दी गई मंजूरी का विधायक रीना कश्यप, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, बीडीसी अध्यक्ष प्रताप ठाकुर , राजपाल ठाकुर, अनूप शर्मा, अरुण चौहान, सुरेश वर्मा, मण्डल महामंत्री सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाईं, नरेंद्र ठाकुर, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा, सोमदत्त ठाकुर, पृथ्वी राज, सतीश ठाकुर, नीरज चौधरी, अरुण शर्मा, मुनीश ठाकुर, सचिन सूरी, मण्डल सचिव सुभाष ठाकुर, रीना ठाकुर, उमा कश्यप सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि राजगढ़ के दूरदराज क्षेत्र कोटी पधोग में आईटीआई खोलने से ग्रामीण परिवेश के बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ही पझौता के फटीफटेल में डिग्री कॉलेज को सुचारू रूप से क्रियाशील बनाया गया है और अब रासूमांदर के लिए आटीआई स्वीकृत की गई है।

जनगणना में जनगणना गणकों की सबसे अहम जिम्मेदारी -उपायुक्त

छः मेधावी विद्यार्थियों ने किया शरगांव स्कूल का नाम रोशन