in

जनगणना में जनगणना गणकों की सबसे अहम जिम्मेदारी -उपायुक्त

चंबा ( प्रे.वि )-
उपायुक्त एवं जिला के प्रधान जनगणना अधिकारी विवेक भाटिया ने कहा कि जनगणना के कार्य में जनगणना गणकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उपायुक्त ने यह बात आज ‘‘जनगणना से जनकल्याण’’ टैगलाइन के साथ आरंभ होने वाली भारत की जनगणना- 2021 की कार्य पद्धति और प्रबंधों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला एवं उपमंडल स्तर के जनगणना कार्य अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनगणना के कार्य को जितनी दक्षता के साथ पूरा किया जाएगा वह आने वाले समय में नीति निर्धारण में भी प्रभावी सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि जनसंख्या के विविध आंकड़ों का योजनाओं की रूपरेखा के निर्माण के अलावा देश के निर्वाचन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा भी उपयोग में लाया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि भारत की जनसंख्या- 2021 में इस बार पेपर मोड के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन का विकल्प भी मौजूद है। जनगणना के दौरान डिजिटल माध्यम से प्राप्त होने वाले विवरण को त्वरित संकलित करके जनसंख्या के आंकड़ों का अंतिम प्रकाशन जल्द करने में मदद मिलेगी और यह एक तरह का रियल टाइम डाटा आधार रहेगा । यह मोबाइल एप्लीकेशन देश की 16 भाषाओं में उपलब्ध है।

बददी पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उडाने वालों के काटे चालान

भाजपा पदाधिकारियों ने किया सरकार का आभार व्यक्त