in

मशहूर अधिवक्ता आईसी गुप्ता नहीं रहे।

नाहन ( ब्यूरो )-
नाहन के मशहूर राजनीतिज्ञ समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वर चंद्र गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने लगभग 7, 8 वर्ष पहले अपनी वकालत भी छोड़ दी थी। आई सी गुप्ता एक हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे और उनके दो बेटे और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार है उनका एक बेटा अरुणेश यूसए में रहता है और बेटियों की शादी चंडीगढ़, दिल्ली, और यूसए में हुई है। एक बेटा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है तथा जाने-माने अधिवक्ता हैं। इनका नाम अविनाश गुप्ता है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। 80 के दशक में यह राजनीति में काफी सक्रिय थे तथा जनता पार्टी के प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से थे। हंसमुख स्वभाव के दिवंगत गुप्ता अपनी हंसी मजाक के लिए भी काफी जाने जाते थे। उनकी उम्र लगभग 92 वर्ष थी। उन्होंने 50 साल तक एक कामयाब अधिवक्ता के तौर पर अपनी पहचान बना रखी थी। उनकी पहचान एक जुझारू व्यक्तित्व के रूप में भी जानी जाती थी। हिमवन्ती का उनसे पांच दशक पुराना संबंध रहा है उनके निधन से हिमवन्ती परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। हिमवन्ती परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा गुप्ता परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उपलब्धियां

प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान- सरवीन चौधरी