in

घरेलू पर्यटन व सतत विकास लक्ष्यों पर कार्यशाला का आयोजन

शिमला ( पसूका )
भारत सरकार के सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यावयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ( क्षेत्र सांकर्यप्रभाग ) हिमाचल प्रदेश ने घरेलू पर्यटन व सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया। कार्याशाला का शुभांरभ दीपक गोयल, उपमहानिदेशक हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने किया । इस अवसर पर मुख्य-अतिथि ने कहा कि वर्तमान में कार्यालय के 78वें दौर के समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण जोकि घरेलू पर्यटन व सतत विकास लक्ष्यों पर जानकारी एकत्रित करने के लिये निर्धारित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में इस सर्वेक्षण का कार्य जनवरी 2020 से आरंभ कर दिया गया है तथा इसमें 132 प्रतिदर्शों ;84 ग्रामीण व 48 शहरीद्ध को सर्वेक्षित किया जायेगा। गोयल ने बताया कि सर्वेक्षण से एकत्रित की गई जानकारी को राष्ट्रीय स्तर पर योजनायें बनाने एवं नीति निर्धारण के लिए उपयोग किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि सर्वेक्षण को सफल करने में वह अपना भरपूर योगदान प्रदान करें। कार्याशाला में सर्वेक्षण के कार्य में आ रही सिधांतिक व व्यावहारिक कठिनाईयों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी अधिकारियों ने इसमें बढ-चढकर भाग लिया। कार्याशाला में कार्यालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय व उपक्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मण्डी व धर्मशाला के अधिकारियों ने भाग लिया। यह जानकारी दीपक गोयल, उप निदेशक ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है -बिंदल