in

मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण

कांगड़ा ( प्रे.वि )
हिमाचल के कांगड़ा हलके के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत 2711 लाख रुपये के भूमि पूजन/शिलान्यास और 1559.05 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने 5.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित लिफ्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसके बाद पुराने एसडीएम कार्यालय में 67.43 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त आवासीय परिसर का शिलान्यास और 1520 लाख से बनने वाली कांगड़ा से गाहलियां वाया राजल, बोहड़ क्वालू सड़क के सुधारीकरण और 223.31 लाख रुपये की लागत से मटौर-कोहाला सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया। इसके अलावा सीएम 200. 57 लाख रुपये की लागत से इच्छी-सहोड़ा-पैहग ढोढण टयाली-अब्दुल्लापुर-कांगड़ा सड़क के सुधारीकरण, 148.15 लाख रुपये की लागत से कोट क्वाला से जमानाबाद हरिजन बस्ती सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया। वहीं, राजकीय महाविद्यालय, तकीपुर के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 30.52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलाड़ी के भवन का शिलान्यास किया और 325.05 लाख रुपये की लागत से बनी संपर्क सड़क कटवाल-लाहड़ से रूहालकड़ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 180.15 लाख रुपये की लागत से ढुगियाल-झनियाकड़, राह-हार-झलाड़ी सड़क के सुधारीकरण, 117.83 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत, धमेहड़ से डुढणी बाग घट्टा सड़क के निर्माण और 223.04 लाख रुपये की लागत से डुढणी बाग घट्टा, धमेहड़ कुल्थी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन किया।

14 फरवरी को मुख्यमंत्री इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

घरेलू पर्यटन व सतत विकास लक्ष्यों पर कार्यशाला का आयोजन