in

वजीफा घोटाले में सामने आए 22 संस्थानों के नाम

पांवटा ( ब्यूरो )
करीब 250 करोड़ के कथित छात्रवृति घोटाले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अभी तक हुई सीबीआई जांच में 22 नामी संस्थानो के नाम सामने आए है। इन सस्थानां में सबसे ज्यादा पैसे की गड़बड़ी हुई है। माना जा रहा है कि अभी मामले के पूरी तरह पटाक्षेप होना बाकि है। सीबीआई गहनता से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर अभी सीबीआई ने कथित घोटाला करने वाले संस्थानो के मालिकां को पूछताछ के लिए तलब किया है। बताया जा रहा है सीबीआई इस मामले में कुछ लांगो को गिरफ्तार कर सकती है ताकि जड़ तक पंहुचा जा सके। जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई ने संस्थानो का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है जिसकी गहनता से जांच की जा रही हे। शुरूआत में सीबीआई के पास जिन 27 संस्थानो की सूची आई थी उनमें से मात्र 22 संस्थानो पर ही जांच बिठाई गई है। इस मामले में शिक्षा विभाग के स्कॉलर शाखा के वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे है। अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी विद्यार्थीयों के नाम पर फर्जी छात्रवृति जारी करने में इस वरिष्ठ सहायक का बड़ा रोल माना जा रहा है। विभाग इससे ऊपर काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। उससे यह स्पश्ट हो जाऐगा कि अगर फर्जी छात्रवृति जारी करने के लिए कमीशन लिया जाता था तो वह दूसरे अधिकारियों को भी दिया जाता था या वह अकेला खा जाता था। बताया जा रहा है इस मामले में सिरमौर के भी कुछ नामी संस्थानो पर गाज गिर सकती है।

अनाज मंडी की सड़क का भूमि पुजन विधायक द्वारा

सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं- उपायुक्त