in

सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं- उपायुक्त

पालमपुर ( प्रे.वि ).
दुनिया बड़े लोगों को अभावों के लिए नहीं, उनकी उपलब्धियों के लिए जानती है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी से भी कम नहीं हैं क्योंकि मेरी शिक्षा भी सरकारी स्कूल से ही हुई है। सुविधाएं आती रहती हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि अध्यापक और छात्र परिश्रमी हों। ये शब्द उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कहे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 51,000 रुपये की घोषणा की और कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर स्वीकृत दो भवनों के मध्य रास्ते का कार्य भी गति पकड़ेगा। स्कूल भवन के लिए स्वीकृत राशि के लिए जिला प्रशासन अपनी भूमिका निभाएगा। उपायुक्त ने कार्यक्रम की अवधि और गुणवत्ता की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को न्यूटन, एडीसन और आइंस्टीन जैसी महान हस्तियों के उदाहरण देते हुए कहा कि इन्हें इसलिए स्मरण नहीं किया जाता कि ये गरीबी में पले बल्कि इसलिए याद किया जाता है कि इन्होंने कड़े परिश्रम से मानवता की सेवा की। ठाकुर और कई गण्यमान्य मौजूद थे।

वजीफा घोटाले में सामने आए 22 संस्थानों के नाम

पंचायती राज उप चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी