in

हिमाचल में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध

शिमला ( प्रेे.वि )-
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर राज्य में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही आवश्यक कदम उठाए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिया गया है तथा सभी प्रकार के मेलों, उत्सवों, खेल प्रतियोगिताओं और ऐसे अन्य आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, जहां अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर यह पाबन्दी आगामी आदेशों तक जारी रहेगी।

उपायुक्त सिरमौर ने दुकानों, ढाबों का औचक निरीक्षण कर जांची खाद्य सामाग्रियों की गुणवता ( उपायुक्त ने मौके पर काटे 30 हजार से अधिक के चालान )

कोरोना से बचाव के लिए आधार नामांकन केंद्र रहेंगे बंद