in

किड्स पैराडाईस स्कूल ने मनाया टै्रफिक-लाईट डे

पांवटा ( हिका )
किड्स पैराडाईस प्ले स्कूल में ट्रैफिक लाईट -डे मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों को टै्रफिक लाईट्स के नियमों बारे विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल की प्रधानाचार्या मिसेज़ चारूल गोयल ने बच्चों को बड़े ही सुन्दर ढंग एवं बड़ी बारिकी के साथ ट्रैफिक लाईट के नियमों के बारे बताया कि किस -किस समय हमें ग्रीन, रैड और येलो लाईट के नियमों का पालन करना है। उन्होंने बोर्ड पर बने ट्रैफिक लाईट्स के चिन्हों को दर्शाते हुए बच्चों को इसके प्रयोग की जानकारी दी। इस मौके पर कक्षा प्ले के बच्चे जहॉं लाल रंग की ड्रेस में दिखे वहीं प्री नर्सरी के बच्चों ने हरे रंग की ड्रेस पहन कर टै्रफिक लाईट्स का रूप धारण किया वहीं कक्षा के.जी. के बच्चे पीले रंग की ड्रेस पहन कर आए हुए थे। इस स्कूल के दो नन्हें बच्चे विक्रांत और यजत टै्रफिक लाईट भी बनाकर लाए। स्कूल शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को हरी, लाल और पीली लाईट के मतलब के बारे में बताया कि हरी लाईट पर चलना और लाल लाईट पर रूकना चाहिए। यही नहीं बच्चों ने इस मौके पर अपनी अध्यापिकाओं के माध्यम से टॉय कार को चलाया और टै्रफिक लाईट नियमों की जानकारी ली। इस मौके पर बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया और बच्चों को स्कूल प्रबन्धन की ओर से केले भी वितरित किए गए।

 

 

आयुष्मान भारत के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम

जन्मदिन के दिन हिमाचली लाल लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश ने पाई शहादत