in

जन्मदिन के दिन हिमाचली लाल लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश ने पाई शहादत

 

शिमला ( प्रे.वि )
पालमपुर के सुलह के लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार का भूटान में वायु सेना की ट्रेनिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमे 42 वर्षीय हिमाचली लाल शहीद हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार मारंडा में रहता है और पत्नी व बच्चा भूटान में ही साथ थे। उनका पार्थिव देह का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा। पार्थिव देह को एयर फोर्स के स्पेशल विमान के द्वारा गगल पहुंचाया जाएगा। जानकारी अनुसार कांगड़ा जिला के सुलह निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश पंवार ने जन्मदिन के दिन ही भूटान में शहादत पाई है। 42 वर्षीय दिवंगत रजनीश के पिता मुक्तियार सिंह भी एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए रजनीश ने कड़ी मेहनत की। जिसके चलते वह लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद से ही परिवार में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि वो अपने पीछे 12 वर्षीय मासूम बेटे को छोड़ गए हैं। वायु सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि हादसा दोपहर 1रू00 बजे के आसपास हुआ। दुर्घटना में शहीद भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के थे,जबकि दूसरा भारतीय सेना के साथ भूटानी सेना का ट्रेनी पायलट था। प्रवक्ता के मुताबिक दोपहर 1रू00 बजे विमान से संपर्क टूट गया था।

 

किड्स पैराडाईस स्कूल ने मनाया टै्रफिक-लाईट डे

हिमाचल में ट्रैफिक उल्लंघन के कडे़ प्रावधानों को लागू करने का प्रस्ताव तैयार