in

लोंगो के जीवन से हो रहा खिलवाड़

पांवटा ( ब्यूरो )-
बाता पुल पर निजी वाहनो से सरेआम सवारियां ढ़ोने का काम हो रहा है सूत्रों से पता चला है कि बाता पुल से जगाधरी तक प्राइवेट वाहनों में सवारिया ढोने का गैर कानूनी कार्य चल रहा है जोकि किसी जोखिम से कम नहीं है क्योंकि प्राइवेट वाहन चालक अंधाधुंध सवारिया वाहन में भरते हैं इससे वाहन ओवर लोडिंग हो जाता है जिससे सभी सवारियों की जान का खतरा बना रहता है इसके साथ ही प्राइवेट वाहनों में सवारीयां ढोंने से सरकारी राज्यस्व को भी हानि हो रही है। जब प्राइवेट वाहन चालकों से इस बारे में मीडीया प्रवक्ता ने उच्च अधिकारीयों शिकायत करने की बात कही तो वाहन चालक ने कहा कि क्यों नहीं किसी से भी जाकर कह दो हमारी सभी जगह सेटिंग है। बंदे की बात में दम तो है क्योंकि बाता पुल पर खुलेआम ऐसे गैरकानूनी काम करना बिना किसी मिली भगत के संभव नहीं है तो क्या पुलिस भी बाता पुल पर गैरकानूनी काम से परिचित नहीं है यदि परिचित है तो उन्होंने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की। यह बड़ा सवाल हैं। आर टी0 ओ0 को भी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं।

8 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा

तरनप्रीत