in

8 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा

चंबा ( प्रे.वि )-
चंबा जिला में पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय में विशेष पोषण पखवाड़ा 8 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जाएगा। यह जानकारी आज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगदीश राणा ने दी। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा जिले में स्थित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोषण पखवाड़े के आयोजन से जुड़ें विभागों के अधिकारियों को उनकी गतिविधियों की रूपरेखा बताई जा चुकी है और वे सभी विभाग इसी के अनुसार तय शेड्यूल में कार्यक्रम करवाएंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी पोषण पखवाड़े के कार्यक्रमों को शिक्षण संस्थानों, पंचायत घरों या दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर भी करवा सकते हैं ताकि अधिकाधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभाग के सक्रिय सहयोग का आग्रह किया।

लोकतंत्र प्रहरी सम्मान में प्रदान की जाएगी 11 हजार रूपए की मासिक सम्मान राशि

लोंगो के जीवन से हो रहा खिलवाड़