in

प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान- सरवीन चौधरी

धर्मशाला ( प्रेेवि )-
शहरी विकास, आवास एवं नगर नियाजे न मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई है। इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान है। सभी शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं व शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। इस वर्ष शिक्षा के लिए 7598 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। सरवीन चौधरी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहीं थीं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है और यह इसी का परिणाम है कि चाहे वह शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती का मामला हो, आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण व आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों को विश्व स्तरीय शैक्षणिक माहौल प्रदान करना हो यह सब सरकार की प्राथमिकता सूची में आता है। सरकार का यही प्रयास है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए न केवल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए बल्कि शिक्षकों को नवीनतम जानकारियों से अवगत करवाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाये। सरकार की इसी दूरदर्शिता का नतीजा है कि आज यह पहाड़ी प्रदेश कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है।

मशहूर अधिवक्ता आईसी गुप्ता नहीं रहे।

मुख्यमंत्री करेंगे तत्तापानी पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ