in

बारात ले जा रही निजी बस मरयोग के समीप गिरि खाई में, 25 लोग हुए घायल प्रशासन ने घायलों को सोलन अस्पताल में फौरी राहत के रूप में प्रदान की 50 हजार की राशि

( गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को किया आईजीएमसी रैफर )

राजगढ़ ( चौहान )
बारात को ले जा रही एक निजी बस एचपी-63बी-3820 मरयोग के समीप नारग सड़क पर वीरवार को प्रातः साढ़े दस बजे अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट नीचे खाई में गिर गई जिसमें ड्राईवर व कंडक्टर सहित 25 लोग घायल हो गए। ईश्वर का शुक्र है कि इस बड़े हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं। बता दें कि यह बस जुन्गा से दाड़ो देवरिया एक बारात को ले जा रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को खाई से निकाला और सभी घायलों को पुलिस की सहायता से निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से सोलन अस्पताल पहूंचाया गया । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा और एडीसी प्रिंयका वर्मा द्वारा दुर्घटनास्थल का दौरा किया तथा बचाव और राहत कार्यो का निरीक्षण किया। एडीसी द्वारा सोलन अस्पताल में फौरी राहत के रूप में 17 घायल व्यक्तियों को 50 हजार की राशि मौके पर प्रदान की गई। उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 व्यक्तियों संजय कुमार, मेहुल, मुन्नालाल और अमर सिंह को सोलन से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। यह सभी हिमरी गांव के रहने वाले हैं।

संजौली कालेज में 7,8 दिसंबर को बैडमिंटन चौंपियनशिप

दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार को मातृ शोक