in

आरटीओ की टीम ने किया सैनेटाइजर का छिडकाव

बीबीएन ( शांति गौतम )-
आरटीओ बददी ने स्थानीय ऑटो रिक्शा यूनियन में सैनेटाइजर का छिडकाव किया और सभी ऑटो रिक्शा चालकों को विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी व उपयोगी जानकारी भी प्रदान की। आरटीओ रविंद्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक उस टाइम बम के समान है, जिसकी भीषणता को नियंत्रित करने की चाभी प्रकृति के हाथ में है। आप की थोड़ी सी भी लापरवाही इस महामारी को कितना भीषण रूप दे सकती है, यह कल्पना से परे है। अभी तक सरकार के प्रयासों से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 275 तक में सीमित है, जो प्रतिदिन 40-50 की दर से बढ़ रही है। जब तक संक्रमण फैलाव की दर इसी प्रकार रेखीय गति से है तब तक ही मामला नियंत्रित है। अस्पताल के आईसीयू बेड से लेकर परीक्षण के साधन हमारे पास सीमित संख्या में हैं। आज के समय में देश के पास कुल 15 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण करने की किट है। यदि 130 करोड़ की जनसंख्या में 1-2 लोगों तक भी संक्रमण पहुंच गया तो हमारे सभी संसाधन ऊंट के मुंह में जीरा हो जाएंगे। हम सब अपने प्रियजनों के लिए उनकी अवस्था पर आंसू बहाने के अतिरिक्त कुछ विशेष करने में अक्षम होंगे। इन अवसरों पर आपका पैसा, पद या प्रतिष्ठा किसी काम नहीं आने वाला। यहां काम कर सकता है तो केवल आत्म नियंत्रण। जो भी अपने आप को कभी बीमार न पडने वाले महामानव का भ्रम्रम पाले बैठे हैंं उनका होश मेंं आना जरुरी है। हो सकता है कि आप की प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी हो। आप का बचाव कर ले पर आप अपने आसपास के न जाने कितने लोगों को अपने द्वारा संक्रमित होने से नहीं बचा सकते। उनमें से जिनकी भी प्रतिरोधक क्षमता कम होगी उनका क्या होगा? इसलिए संयम बरते और समाजिक क्रिया-कलापों से आने वाले कुछ सप्ताह तक दूरी बना लें। रविंद्र शर्मा ने कहा कि आज हम संयम बरत करके इस महामारी से देश को बचा सकते है पर यदि यह संक्रमण देश के गरीब वर्ग में फैल गया तो हमारे पास कोई भी मार्ग नहीं बचेगा। उसके बाद महामारी का वह तांडव प्रारंभ होगा कि कल्पना मात्र से दिल दहल जाय। अस्पातलों में बेड से लेकर मशानों में अंतिम क्रिया की भूमि तक कम पड़ जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद बददी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, ऑटो रिक्शा यूनियन के तरसेम लाल, प्राइवेट बस यूनियन के महासचिव मनोन राणा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन की अपील, जनता कर्फ्यू का करें पालन ( कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व होगी सख्त कार्रवाई – डा0 परूथी )

नप के सफाई कर्मचारियों को बांटे हैंड सैनेटाइजर और मास्क ( स्वयं साफ रहें, दूसरों को साफ रखें- सौरभ सिंह )