in

पंचायती राज उप चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी

नाहन ( प्रे.वि )
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी ने पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2019 में जिला सिरमौर में निर्वाचित हुए पंचायत पदाधिकारियों के नामों को अधिसूचित कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बकरास से रती राम को उप-प्रधान, विकास खंण्ड नाहन की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर से अंकुर सिंह को प्रधान, नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सैन की सैर चंबाह से सतेन्द्र सिंह को वार्ड सदस्य, संगडाह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत माईना घडेल के वार्ड माईना-1 से राजेन्द्र दत को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत सैन्ज के वार्ड सैंज-1 से किरण को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पच्छाद की ग्राम पंचायत द्रावली से जय प्रकाश को प्रधान, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डाण्डा के वार्ड डाण्डा-1 से बिमला देवी को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत टटियाणा सनौर से विनता देवी को वार्ड सदस्य, पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत दुगाना मिलनबाग से गुमान सिंह को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों के वार्ड सूरजपूर-1 से सावर अली को वार्ड सदस्य चुना गया है। इसी तरह विकास खण्ड पावंटा सहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के वार्ड डोबरीसालवाला से उषा देवी को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बढ़ाना के वार्ड किलोड-4 से केसो देवी को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत अम्बोया के वार्ड अम्बोया-5 से ओम प्रकाश को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पिपलीवाला के वार्ड पिपलीवाला-1 से ममता रानी को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत शलाना के वार्ड शलाणा-1 से कालिया को वार्ड सदस्य, विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत नेहर पाब के वार्ड टिक्करी जजाह से नीलम को वार्ड सदस्य चुना गया है।

सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं- उपायुक्त

वन मंत्री ने राजबन स्थित आरक्षित वनों मे किये जा रहे वन संवर्धन के कार्यों का लिया जायजा