in

पांवटा में 7 को महासफाई अभियान एसडीएम पांवटा साहिब खुद संभालेंगे स्वच्छता की कमांड

पांवटा ( ब्यूरो )-
2 हजार लोग एक साथ गुरुभूमी पांवटा को स्वच्छ बनाने को जुटेंगे। इस बारे में उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पुरुथी के दिशा निर्देशों पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बैठक कर व्यापक रणनीति तैयार की है। मंगलवार को भारत स्वच्छता मिशन के तहत एक अहम बैठक एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान 7 फरवरी को पांवटा साहिब को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए रणनीति तैयार करते हुए दो हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। इस रणनीति के तहत पांवटा साहिब को 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर सेक्टर मे एक अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। वार्डो के क्रमानुसार हर वार्ड में कूडा कचरा उठाने के लिये ट्रैक्टरों का इन्तजाम भी कर लिया गया है। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पुरुथी की पहल पर इस मुहिम में सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चत करना शुरू कर दी है। जिसमें खनन व्यवसाय से जुडे व्यवसायी, उद्योगपति एवं कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा धार्मिक संस्थाऐं भी आगे आई है। एसडीएम पांवटा साहिब ने कहा कि 7 फरवरी को समूचे पांवटा को साफ सुथरा बनाकर लोगो के हवाले सौंप दिया जायेगा। उन्होंने शहर वासियों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। यदि इसके बाद किसी भी प्रतिष्ठान या घर बाहर कूडा करकट आदि मिला तो उसका चालान भी काटा जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनता को करते हुए अपील की है कि भारत स्वच्छता मिशन में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी,
प्रिंसिपल रावमापा अजोली डॉक्टर प्रेमपाल ठाकुर, कन्या रावमापा पांवटा रविंद्र कुमार, रावमापा तारूवाला दीपचंद शर्मा, सुखविंदर सिंह, सुरेश तोमर, संजय कंवर, राजेश नेगी, संदीप बत्रा, तहसील वेलफेयर ऑफिसर नीलम शर्मा, राजीव बत्रा, सीडीपीओ रूपेश कुमार तोमर, मनिंदर सिंह, नवीन बनयाल, सियाराम, एसएस नेगी, हरपाल सिंह, विपुल जैन, अशोक कुमार, मनोज सैनी, गुरुदत्त चौहान व बलिराम समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक

सदर विकास खण्ड की पंचायतों में ग्रामीणों ने जानी योजनाएं