in

खजियार के लाहड़ी में पार्किंग निर्माण की योजना

चंबा ( प्रेे.वि )-
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के लाहड़ी में पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने रेवेन्यू सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस जगह पर बहुमंजिला पार्किंग के साथ अन्य सुविधाओं की सभी संभावनाओं से युक्त कार्य योजना पर जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने चौगान के समीप प्रस्तावित पार्किंग की साइट को एक हफ्ते के भीतर क्लियर करने के निर्देश नगर परिषद को दिए ताकि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग पार्किंग निर्माण के कार्य को शुरू कर सके। शहर में समाने दी कोठी पुराने भवन की जगह बनने वाले स्मार्ट क्लास रूम के मुद्दे पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर संयुक्त निरीक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, आईएएस प्रोबेशनर सौरभ जस्सल, शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र पाल व फौजा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, मेडिकल अधिकारी (स्वास्थ्य ) डॉक्टर गुरमीत कटोच के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

दाहन में चबूतरा निर्माण के लिए हरिजन मिस्त्री को मना करने पर एफआईआर

किसानों की समस्याएं हेतू चार सूत्रीय फार्मूला