in

पोषण अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका – ऋग्वेद

मंडी, ( प्रे.वि )
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में जिला मंडी को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिसका श्रेय आईसीडीएस कर्मियां विशेषकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जाता है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर साक्षरता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला मंडी के पनारसा में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर आईसीडीएस -कॉमन एप्लीकेशन साफ्टवेयर फेस-2 का विधिवत उद्घाटन किया गया था। उन्होंने इस कॉमन एप्लिकेशन साफ्टवेयर ;सीएएसद्ध के माध्यम से परिवार प्रबंधन, गृह भ्रमण, पोषाहार वितरण, घर ले जाने वाला राशन ग्राम, ग्राम स्तर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस, बाल विकास निगरानी, आंगनबाड़ी प्रबंधन, टीकाकरण, मासिक रिपोर्ट, बहुत सुविधा मिलेगी। ऑइसीडीस – कॉमन एप्लीकेशनल साफ्टवेयर लागू होने से इस कार्यक्रम में गुणवत्ता के साथ-साथ पारदर्शिता भी आएगी। उप निदेशक आईसीडीएस राकेश भारद्वाज ने मास्टर प्रशिक्षण बारे विस्तार से जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेग्टा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर साफ्टवेयर ट्रेनर कल्याण सिंह राठौर, नितेश सिंह ठाकुर, सुनील कुमार, महेश श्रीवाल, अक्षय, आनन्द शर्मा, विनायक शुक्ला, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान

समाज के कमजोर वर्ग का सशक्तिकरण ही सरकार की प्राथमिकताः राज्यपाल